मण्डलायुक्त ने गौ-आश्रय स्थलों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
निराश्रित गोवंशों को गौ-संरक्षण केन्द्रों में संरक्षित किये जाने हेतु विशेष अभियान चलाये जाने के दिए निर्देश
प्रयागराज।मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मंगलवार को सीएम डैशबोर्ड, आईजीआरएस एवं योजनाओं की प्रगति की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल से सम्बंधित शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों की प्रतिदिन समीक्षा करने एवं उन्हें गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से स्वयं निस्तारित कराने केे निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में स्थलीय निरीक्षण, आवेदक से वार्ता कर साक्ष्य के साथ ही अद्यतन आख्या अपलोड की जाये तथा निस्तारण के पश्चात शिकायतकर्ता से बातचीत करके फीडबैक भी लेने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि आवेदकों से बिना वार्ता किये आख्या अपलोड न की जाये एवं शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में शिकायतों का निस्तारण डिफाल्टर कटेगरी में नहीं होना चाहिए। शिकायतों के निस्तारण में बिना साक्ष्य आख्या अपलोड किये जाने एवं डिफाल्टर पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। मण्डलायुक्त ने गोवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा करते हुए कहा सम्बंधित उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के गौ-आश्रय स्थलों में आवश्यक व्यवस्थाओं की चेकलिस्ट के अनुसार निरीक्षण करके सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करा लें। उन्होंने गौशालाओं में हरे चारे व भूसे की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जहां पर हरे चारे की बोआई कम क्षेत्रफल में हुई है, उन जनपदों में पर्याप्त क्षेत्रफल में हरे चारे की बोआई करा ली जाये, जिससे कि गौ-संरक्षण केन्द्रों में भूसे के साथ पर्याप्त मात्रा में हरे चारे की उपलब्धता रहे। मण्डलायुक्त ने शहर, हाईवे व ग्रामीण क्षेत्रों में छुट्टा गोवंशों को शत-प्रतिशत रूप से गोआश्रय स्थलों में संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने विशेष रूप से हाईवे व शहर में छुट्टा घूमने वाले निराश्रित गोवंशों के संरक्षण हेतु विशेष अभियान चलाये जाने के लिए कहा है।मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जननी सुरक्षा योजना के तहत शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किये जाने के साथ-साथ लाभार्थिंयों को मिलने वाले इंसेन्टिव का भुगतान समय से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। समीक्षा में कोरांव में एक घरेलू प्रसव पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने एवं उनकी निरंतर जांच जिसमें एनीमिया, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, यूरिन जांच सहित सभी अन्य अनिवार्य जांच समय से कराये जाने के लिए कहा है। समीक्षा में फतेहपुर में हथगांव, कौशाम्बी में कौशाम्बी ब्लाक तथा प्रयागराज में कोरांव ब्लाक में गर्भवती महिलाओं की संख्या के सापेक्ष अनिवार्य जांचे कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं की शत-प्रतिशत अनिवार्य जांच कराये जाने का निर्देश दिया।बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जांच के अभाव में लोगो को हाइपरटेंशन व डायबिटीज की बीमारी के बारे में जानकारी नहीं प्राप्त हो पाती है। अतः वेल्नेस सेंटर पर नियुक्त सीएचओ के माध्यम से 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगो का हाइपरटेंशन व डायबिटीज की जांच सुनिश्चित करा ली जाये।
मण्डलायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को व सभी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों को प्रत्येक प्रतिमाह आशा, एएनएम के साथ बैठक अवश्य कर टीकाकरण बढ़ाये जाने के साथ सही फीडिंग व आंकड़ों की एनॉलिसीस किए जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने हेपेटाइटिस बी, विटामिन-के की खुराक पिलाने तथा बीमारियों से बचाव हेतु शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बच्चों को बर्थ डोज पर लगाये जाने वाले विटामिन-के वन व अन्य ओरल टीको को समय पर अवश्य लगाया जाना सुनिश्चित करने के साथ-साथ दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले जो बच्चे टीकाकरण से छूट गये हो, उनका टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों से उनके जनपद में तैनात प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों की कार्यपद्धति की मानीटरिंग करने के निर्देश दिए है।मण्डलायुक्त ने आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूलों में महिला शौचालयों की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूलों में महिला शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। समीक्षा में कौशाम्बी, मंझनपुर, बहरिया, माण्डा में आंगनबाड़ी केन्द्र पर महिला शौचालय की व्यवस्था न होने पर वहां पर इसकी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए कहा है। बैठक में बताया गया कि मण्डल में 11 नए कोल्ड चेन प्वाइंट खोले जाने है, जिसमें प्रयागराज में 7, कौशाम्बी में 2 तथा प्रतापगढ़ में 2 प्रस्तावित है। मण्डलायुक्त ने 31 मई तक अनिवार्य रूप से कोल्ड चेन प्वाइंट को खोले जाने की व्यवस्था किये जाने के लिए कहा है। उन्होंने भगवतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जनरेटर की व्यवस्था किये जाने के लिए कहा है।मण्डलायुक्त ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए ज्यादा आबादी वाले सघन क्षेत्रों में प्राथमिकता से पेयजल की आपूर्ति कराये जाने के साथ-साथ सड़कों के रेस्टोरेशन कार्य को गुणवत्ता के साथ अनिवार्य रूप से पूर्व की स्थिति में सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है।मण्डलायुक्त ने जीरो पावर्टी की सूचना, आवास प्लस योजना, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण, पीएम सूर्य घर योजना, सीडी रेशिओं सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने सीएम डैशबोर्ड एवं विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में खराब प्रदर्शन होने के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और सभी को चेतावनी देते हुए श्रेणी में सुधार लाते हुए अगले माह उन्हें ए प्लस अथवा ए श्रेणी में लाये अन्यथा सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज रविन्द्र कुमार माँदड़, जिलाधिकारी फतेहपुर रविन्द्र सिंह, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ शिव सहाय अवस्थी, जिलाधिकारी कौशाम्बी मधुसूधन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज हर्षिका सिंह, मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर पवन कुमार मीना, मुख्य विकास अधिकारी कौशाम्बी अजीत कुमार श्रीवास्तव, यूनीसेफ के प्रतिनिधि देवकांत शर्मा तथा सुनील चौधरी सहित सम्बंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।