मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न


मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। अपर आयुक्त (प्रशासन) प्रयागराज मण्डल की अध्यक्षता में गुरूवार को गांधी सभागार में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम/मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना, अप्रेन्टिसशिप के लम्बित भुगतान के सम्बंध में मण्डल अधीनस्थ जनपदों में विभागवार प्राप्त निवेश प्रस्ताव सहित अन्य विषयों की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में अपर आयुक्त ने उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारण किये जाने का निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिया है। लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा में कम प्रगति पर फतेहपुर/प्रतापगढ़ के उपायुक्त उद्योग एवं अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिए गये कि 15 दिसम्बर तक मानक के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग लालजीत सिंह, अध्यक्ष ई0यू0पी0 चैम्बर्स आॅफ कामर्स विनय टण्डन, संतोष त्रिपाठी सहित मण्डल के सभी उपायुक्त उद्योग उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now