शिविर में पहुंचे जिले के डॉक्टरों ने सुविधा न मिलने पर ब्लॉक सभागार में काटा हंगामा
भीषण गर्मी में डॉक्टरों को नहीं मिली पानी बिजली की व्यवस्था प्यासे रहकर निभाया ड्यूटी
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ में मंगलवार को दिव्यांग चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए लगाए गए दिव्यांग शिविर में इस बार भी भारी अव्यवस्था रही। दिव्यांग शिविर में सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया लेकिन इसके बाद भी अधिकांश दिव्यांगों को निराशा ही हाथ लगी। उन्हें इस बार उम्मीद थी कि रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, भीषण गर्मी में घंटों लाइन में लगने के बाद कुछ दिव्यांगों ने विरोध भी जताया और हंगामा भी किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे अनेक दिव्यांग निराशा ही लौट गए। बताते चलें कि जिले से आए हुए डॉक्टरों ने विकासखंड शंकरगढ़ के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि आयोजित शिविर पर ब्लॉक के किसी भी अधिकारियों कर्मचारियों ने किसी भी प्रकार का कोई सहयोग नहीं किया। मजे की बात तो यह है कि जिले से आए डॉक्टरों को ब्लॉक सभागार में बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं करवाई गई इससे भीषण गर्मी में प्यासे रहकर डॉक्टर अपने कार्यों में बखूबी लगे रहे। भारी अब्वस्थाओं को देखते हुए डॉक्टरों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ब्लॉक सभागार में भारी हंगामा किया। जब जिले से आए डॉक्टरों को सुविधा ब्लॉक के अधिकारियों के द्वारा नहीं प्रदान की गई तो लाजमी है कि शिविर में आए हुए दिव्यांगों को बैठने की और पानी पीने की इस भीषण गर्मी में व्यवस्था कैसे की जा सकती थी जो कहीं ना कहीं ब्लॉक अधिकारियों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।