भीलवाडा।शास्त्री नगर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा महिलाओ को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने के प्रोत्साहन हेतु भव्य दो दिवसीय एग्जिबीशन का आयोजन रखा जा रहा है। संगठन सचिव रेखा धूत ने बताया कि जो महिलाए अपने घरों से व्यवसाय कर रही हैँ उनको एक पहचान मिल सके ऐसा एक प्लेटफार्म उन सभी घरेलू महिलाओ को संगठन द्वारा दिवाली कार्नीवाल के रूप मे दिनांक 14 एवं 15 अक्टूबर को आयोजित करवाया जा रहा है। संगठन अध्यक्ष मधु समदानी ने बताया कि शास्त्री नगर माहेश्वरी भवन में लगाई जा रही। इस एग्जिबिशन मे प्रभारी के रूप मे शोभा मालू, मनफूला लढा, सुनीता झंवर, प्रतीक्षा मेलाना, विनीता तापड़िया, मोना डाड, निशा काकानी, प्रफुल्ला राठी, राज माहेश्वरी, भावना राठी, विष्णुकांता गट्टानी को नियुक्त करते हुए आयोजन कि सभी तैयारियां पूरी की जा रही है और भीलवाडा शहर के साथ ही ब्यावर, जयपुर व अन्य जिलों की लगभग 60 महिलाओ द्वारा अब तक कुर्ती, साड़ी, ज्वैलरी, मसाले, सजावटी सामान, इलेक्ट्रॉनिक, घरेलु उत्पाद के साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों से भरपूर फूड स्टॉल्स बुक करवाई जा चुकी है।