कुशलगढ,बांसवाड़ा, अरुण जोशी: नीलकंठ महादेव मंदिर पर दीपावली कब मनानी उसके लिए स्थानीय नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में विभिन्न समाज के प्रतिनिधि सामाजिक संगठनों का प्रतिनिधि व्यापरीक्षकों के प्रतिनिधि की सामूहिक बैठक का संचालन नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी ने किया हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक जो पूरा देश बहुत ही हषर्वुल्ला के साथ मनाते हैं और रोशनी के त्यौहार का इंतजार हर कोई इंतजार करता है हर साल कार्तिक माह की अमावस्या की तिथि पर दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है इस बार लोगों के बीच दिवाली की तारीख को लेकर कंफ्यूजन हो रहा था किसको लेकर आज नीलकंठ महादेव परिसर में बैठक आयोजित की गई बैठक में गया। जिसमें विद्वान पंडित लोकेंद्र पंड्या, पंडित प्रबोध चंद्र पंड्या पंडित अरुण जोशी गणेश मंदिर के पंडित कैलाश जोशी अंबेमाता मंदिर के पंडित प्रदीप जोशी, फ़तेश्वर महादेव मंदिर के पंडित हेमेंद्र पंड्या सभी पंडितों ने एक ही आवाज में बताया कि दीपावली 31 अक्टूबर को मनाया जावे। विद्वान पंडित लोकेंद्र पंड्या ने कहा शास्त्रों में बताया गया है कि दिवाली प्रदोषव्यापिनी और रात्रिव्यापिणी अमावस्या में ही मनाई जाती है। इस हिसाब से 31 अक्टूबर की रात को सही मुहूर्त मिल रहे हैं। जो दिवाली के लिए आवश्यक हैं। उदयातिथि का इस मामले में कोई महत्व नहीं है।
इसलिए विद्वानों के अनुसार पूरे देश में 31 अक्टूबर को दिवाली मनाने का निर्णय उचित है।काशी की सभा में वक्ताओं ने यह भी बताया कि 2024 में पारम्परिक गणित द्वारा निर्मित पंचांगों में कोई भेद नहीं है, क्योंकि उन सभी के अनुसार अमावस्या का आरंभ 31 अक्टूबर को सूर्यास्त के पहले होकर 1 नवंबर को सूर्यास्त के पूर्व ही समाप्त भी हो रही है। इससे देश के सभी भागों में पारंपरिक सिद्धांतों से निर्मित पंचांगों के अनुसार 31 अक्टूबर को ही दीपावली मनाया जाना निर्विवाद रूप में एक मत से सिद्ध है। इस दौरान सभा मे उपस्थित सभी लोगों ने हाथ ऊपर उठाते हुएं सहमति दी। और मिलनी झूलनी 1 नवंबर को मनाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।सभा के दौरान नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ चालक कैलाश राव,त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रवीण पंड्या, सनातन मंडल के विजयपाल सिंह जादव ओदीच्च समाज से विकास शर्मा,एडवोकेट हरेंद्र पाठक,दिगंबर बिसपंथी जैन समाज के महामंत्री हसमुखलाल सेठ, समाजसेवी मनोहर कावड़िया यादव समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौहान स्वर्णकार समाज से सुधीर स्वर्णकार मनोज सेठ,पंकज सेठ,पंकज दोशी, श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ अध्यक्ष कमलेश कावड़िया चंद्रकांत महेता सीए प्रतीक महेता एडवोकेट व्यापारी मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,पूर्व नपा अध्यक्ष बबलू मईडा,कैलाश लक्ष्कार,विश्व हिंदू परिषद के अमित सिंह चौहान दर्जी समाज कमलेश टेलर,दिलीप टेलर, मेनारिया ब्राह्मण समाज से अजय जोशी पंडित अरुण जोशी पंडित धर्मेंद्र पंड्या, पत्रकार ललित गोलेछा, पत्रकार पंकज लूणावत,पत्रकार सुनील शर्मा पत्रकार नरेंद्र जैन तिलक मंडल के सदस्य,राठौड़ समाज प्रवीण भाई ,प्रजापत समाज के अंबालाल प्रजापत सोनी समाज के प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।इसके बाद अवगत कराया कि प्रजापत द्वारा बनाए जा रहे मिट्टी के दिए 11 दीपक प्रत्येक परिवार खरीदे और उसका उपयोग करें।