देश मे मनेगी दिवाली ,घोषित किया जावे सार्वजनिक अवकाश
बांसवाडा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: देश मे 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जो दिवाली त्योहार से कम नही है।इस दिन हमारे आराध्य प्रभु श्री रामलला अयोध्या लौट रहे है।इस अवसर पर देश मे प्रत्येक घर एवं मंदिरों मे दीपक जलाकर भजन, कीर्तन ,पूजा एवं तरह तरह की सजावट की जावेगी।
राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ
के प्रदेशाध्यक्ष श्री अरविंद व्यास एवं जिलाध्यक्ष अनिल पंडया ने बताया कि तकरीबन 500 वर्ष के संघर्ष के बाद रामलला अपने धाम अयोध्या में विराजमान होने जा रहे है।देशवासियों के लिए यह खुशियां मनाने के सबसे बड़े दीपावली त्योहार जैसा है। इस दिन हर घर मे अब एक ही नाम ,एक ही नारा गूंजने जा रहा है । मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय श्रीराम बोलेगा।हर घर दिवाली मनाई जाएगी। व्यास ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के इस पल का प्रत्येक भारतवासी साक्षी बनने की चाह रखता है। देश के आम कर्मचारी भी इस अभूतपूर्व क्षण के साक्षी बनना चाहते है।
महासंघ के आशीष त्रिवेदी,डॉ लोकेश पाटीदार,दीपेश पाटीदार,प्रदीप पाठक केशव पंडया आनंद प्रकाश डोडियार प्रीतमसिंह परमार वनेश्वर गर्ग जितेंद्र पानेरी,संकेत भावसार, यशवंत जोशी,राजेन्द्र बामनिया,नवनीत जैन,पवन जोशी,यश परखुँडा,मयूर पंवार कीर्तिश टेलर पंकज भट्ट चंद्रवीर सोलंकी विजय व्यास दीपेश जोशी, दक्षा जोशी वीणा चरण,तारा जोशी समीक्षा जैन कुसुम व्यास सहित महासंघ के 125 पदाधिकारियों ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री से माँग करता है कि 22 जनवरी को राजस्थान राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जावे । ताकि मीडिया द्वारा दिए जाने वाले लाइव कवरेज का लाभ हर राज्यवासी को मिल सके।साथ ही देश मे प्रत्येक नागरिक एवं बालको में प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों व संस्कारो का सींचन हो सके । ये जानकारी अनिल पंड्या ने दी।