दीवानजी की नसिया का वार्षिकोत्सव मनाया

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 19 सितम्बर। सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से मुनि नीरज सागर व संयम सागर के सान्निध्य एंव समय आराधना चातुर्मास समिति के संयोजन में नेमिनाथ अतिशय क्षेत्र दीवानजी की नसिया आलनपुर का वार्षिकोत्सव गुरुवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ धूम-धाम से मनाया गया। महोत्सव की शुरुआत सुबह जिनेंद्र देव के किए गए अभिषेक के साथ हुई।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि दोपहर में पं.आशीष जैन शास्त्री के निर्देशन एवं समाज के गायक राजेश बाकलीवाल, विनय पापड़ीवाल व विक्रम बड़जात्या सहित सुधा संगीत मंडली के भजनों की मधुर स्वर लहरियों के बीच अष्टद्रव्यों से भक्तामर मंडल विधान की भक्ति पूर्वक पूजन कर मंडल पर श्रीफलयुक्त 48अर्घ्य समर्पित किए। पूजन से पूर्व मंडल प्रतिष्ठा, इंद्र प्रतिष्ठा आदि क्रियाएं कर विधि-विधान से मंगल कलशों व मंगल दीपक की स्थापना की गई। सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा आलनपुर में चमत्कारजी मंदिर से अहिंसा सर्किल होते हुए दीवानजी की नसिया मंदिर तक गाजे-बाजे से कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा के बाद मुनि निर्मद सागर महाराज के मंत्रोच्चारण के बीच जिनेंद्र भगवान का कलशाभिषेक व शांतीधारा की गई।
वहीं इस मौके पर ने मुनि निर्मद सागर महाराज ने सदाचार का जीवन जीने की प्रेरणा देते हुए सभी को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर चातुर्मास समिति संरक्षक मोहनलाल कासलीवाल, अध्यक्ष रमेश चंद भसावड़ी, महामंत्री महावीर बज, कोषाध्यक्ष अशोक पांड्या, चमत्कारजी मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष रमेश छावड़ा, महामंत्री योगेंद्र पापड़ीवाल, कोषाध्यक्ष सुनील बाकलीवाल, समाज अध्यक्ष अशोक बड़जात्या, महामंत्री हरसीलाल जैन श्रीमाल, महिला मंडल अध्यक्ष अंजू पहाड़िया, मंत्री अनिता संघी व कोषाध्यक्ष अनीता छावड़ा सहित काफी संख्या में स्थानीय, आस-पास व दूर-दराज इलाकों के श्रद्धालुओं ने शामिल होकर महोत्सव की शोभा बढ़ाई।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!