डीएम एवं एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

Support us By Sharing

मतदाता निर्भीक होकर करें शत-प्रतिशत मतदान – जिला कलेक्टर

डीग, 15 अप्रैल। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत व्यवस्थाओं, अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए एवं आचार संहिता की पालना का जायजा लेने के लिए कामां का दौरा किया तथा महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल नंदेरा का बास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंदेरा का बास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सतवास एवं महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल गांवड़ी में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

जिला कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही क्षेत्र के मतदाताओं से मिलकर मतदान के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए उनके साथ संवाद करते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने आम मतदाताओं से निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था की जाए। मतदान केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थओं को समय पर पूरा कराएं। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की पालना कराने एवं मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर रेम्प, रोशनी, पेयजल की उचित व्यवस्था करने के संबंध में निर्देश दिए गए। इसके साथ ही डीएम, एसपी एवं सीआरपीएफ के दल ने नंदेरा का बास, धामरी, सतवास, कामां सहित बिलोंद पुलिस नाका तक एरिया डॉमिनेशन किया एवं निर्भीक मतदान करने की अपील की।जिला कलेक्टर ने सभी से आगामी लोकसभा चुनाव-2024 मे मतदान से पहले शांति बनाए रखने, मतदान के दिन भय मुक्त और निष्पक्ष माहौल बनाए रखने के लिए अपील की। उन्होंने बताया कि आम मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें जिला प्रशासन इसके लिए कटिबद्ध है।


Support us By Sharing