मुख्यमंत्री भजनलाल आज पैतृक गांव अटारी में, भरतपुर का दो दिवसीय दौरा
अटारी में डीएम व एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
नदबई, 4 फरवरी। प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पैतृक गांव अटारी आने पर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा तो दूसरी ओर ग्रामीण मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर उत्सुक नजर आ रहे। मुख्यमंत्री के अटारी आने से पहले जिला कलक्टर लोकबंधु व पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने अटारी पहुंचक तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही ग्राम सभास्थल सहित हैलीपेड व परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था व ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
विभागीय सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह करीब 10 बजे जयपुर से हैलीकॉप्टर में रवाना होकर 10.45 पर पूंछरी का लौठा में श्रीनाथ जी का दर्शन करेंगे। बाद में दोपहर 12 बजे बयाना झील का बाड़ा में कैला देवी दर्शन कर हैलीकॉप्टर से दोपहर करीब 1.10 पर अटारी पहुंचेंगे। जहां ग्रामसभा में ग्रामीणों की जनसुनवाई करने के बाद करीब पांच बजे सडक मार्ग होते हुए भरतपुर जिला कलक्टर कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस में विश्राम होगा। दूसरे दिन मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे बांके बिहारी में पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री जनसुनवाई कैम्प कार्यालय का उद्घाटन कर जनसुनवाई करेंगे। बाद में मुख्यमंत्री दोपहर करीब 1.30 पर पुलिस परेड़ ग्राउण्ड से हैलीकॉप्टर में जयपुर को रवाना होगे।