सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ के अधीक्षक को डीएम ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर स्थित संगम सभागार में आयोजित स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक(DHS) में डीएम प्रयागराज द्वारा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ को परिवार स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अधीक्षक डा0 अभिषेक सिंह ने इस उपलब्धि के लिए अपनी ब्लॉक कार्यक्रम इकाई तथा समस्त फील्ड वर्कर्स(आशा,संगिनी,एएनएम) को श्रेय दिया।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।