एडीओ के निलंबन की संस्तुति
प्रयागराज। ब्लाकों और गांवों में तैनात ग्राम्य विकास तथा पंचायतीराज विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जमकर मनमानी कर रहे हैं। ऐसा ही एक प्रकरण प्रतापपुर ब्लाक में पकड़ा गया। इस ब्लाक के एडीओ पंचायत और ग्राम पंचायत अधिकारी ने मिली भगत कर बड़ी-बड़ी गड़बड़ियां की। मामला मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंचा तो जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, एडीओ पंचायत आदित्य कुमार पौडवाल के निलंबन की संस्तुति कर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। प्रतापपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप कुमार पर आरोप है कि खानपुर डांडी व घुड़दौली गांवों में उन्होंने अपात्रों को पात्र बताते हुए शौचालय निर्माण की धनराशि अनुचित तरीके से दे दी। रांयपुर में निर्माणाधीन शौचालयों को पूर्ण बताते हुए द्वितीय किश्त की डिमांड जारी कर दी।आइजीआरएस पोर्टल की शिकायतों की बिना जांच किए ही फर्जी आख्या लगाकर निस्तारित कर दी। इन सबकी जांच हुई तो ग्राम पंचायत अधिकारी की मनमानी पकड़ में आ गई। जांच रिपोर्ट के मुताबिक शौचालय निर्माण में उन्होंने अपात्रों से जमकर वसूली की डीपीआरओ रविशंकर द्विवेदी की संस्तुति पर डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया। इसी तरह एडीओ पंचायत पर भी गंभीर आरोप लगे। खानपुर डांडी गांव के प्रकाश तिवारी ने मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत कराने के लिए एडीओ पंचायत पर हैरान-परेशान करने का आरोप लगाया। आइजीआरएस पोर्टल पर भी फर्जी आख्या लगा दी। इसके अलावा 83 ग्राम पंचायतों में से मात्र 10 में ही कामन सर्विस सेंटर के संचालन के लिए इंटरनेट कनेक्शन चल रहा है। इंटरनेट का पैसा भी एडीओ की जेब में जा रहा है। सरजूपट्टी में अंत्येष्टि स्थल निर्माण में भी एडीओ की गड़बड़ी पकड़ ली गई। पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों से एडीओ द्वारा वसूली की शिकायत भी सच पाई गई।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।