पक्षकार बनकर नहीं बल्कि पत्रकार बन कर करें पत्रकारिता


पक्षकार बनकर नहीं बल्कि पत्रकार बन कर करें पत्रकारिता

प्रयागराज। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन बारा इकाई की एक बैठक गौहनिया स्थित ए एस पब्लिक स्कूल में की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता करना बहुत कठिन कार्य हो गया है । आज के सोशल युग मे जिसके पास स्मार्ट फोन हो गया है ,वही अपने आप को पत्रकार बताता है। इस लिए सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली खबरों को पहले पूरी तरह जांच परख कर लें उसके बाद ही उक्त खबरों को अपने स्तर से चलाएं। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मंडल अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने भी संगठन को मजबूत बनाने की अपील करते हुए कहा कि संगठन तभी मजबूत होता है जब सभी लोग एक दूसरे की आवाज पर बिना पूंछे मौके पर पहुंच जाए । आगे उन्होंने कहा कि हम सबको पत्रकार बनकर काम करना है नकि पक्षकार बनकर।मंडल उपाध्यक्ष आरके शर्मा ने कहा कि आज के समय मे कुछ लोग पत्रकारिता का चोला ओढ़कर अनैतिक कार्यो में लिप्त होकर पत्रकारिता को बदनाम कर रहे । हम सबको अपना सम्मान बचाते हुए पत्रकारिता मिशन को आगे बढ़ाना होगा ।राजेश चतुर्वेदी,परवेज आलम,राजकरन पटेल,अखिलेश त्रिपाठी,अजय द्विवेदी,एसपी सिंह,इश्तियाक अहमद ,फाजत अली, राशिद हयात, मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी, मोसिम खान, नियामत हुसैन, मोहम्मद अल्तमस आदि दर्जनों पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  Prayagraj : सीएम योगी ने माफिया राज के खात्मे से लगाया 2024 का मास्टर स्ट्रोक,मिलेगा बुलडोजर बाबा की लोकप्रियता का फायदा

राजदेव द्विवेदी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now