सोशल मीडिया पर अपराधियों को नहीं करें फॉलो, नहीं तो होगी कार्रवाई

Support us By Sharing

मोहर्रम के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस थाना में सीएलजी की बैठक आयोजित; एसएचओ बोले- सोशल मीडिया पर अपराधियों को नहीं करें फॉलो, नहीं तो होगी कार्रवाई

बयाना 24 जुलाई। बयाना थाना परिसर में सीएलजी और शांति समिति की बैठक एसएचओ हरि नारायण मीणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाने, अपराधियों व संदिग्ध लोगों पर नजर रखने और वारंटियों को गिरफ्तार कराने में पुलिस का सहयोग करने पर चर्चा हुई। बैठक में एसएचओ हरि नारायण मीणा ने आगामी दिनों में आने वाले मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए कहा कि सभी समाज और धर्म के लोग आपसी भाईचारे व सौहार्द की भावना के साथ मिलजुल कर रहें और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि लोग किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस को तुरंत सूचना दें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी अपराधी व वारंटी दिखता है तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें साथ ही वारंटियों को समझा कर उन्हें कानून के साथ चलने और अपराध की दुनिया से निकल कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अपराधियों के प्रति पुलिस पूरी तरह से सख्त है और किसी प्रकार की कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। जो आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं या फिर हथियार के साथ फोटो व वीडियो अपलोड करते हैं, तो पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा प्रत्येक हार्डकोर अपराधी का विस्तृत डोजियर तैयार कर उसके सहयोगी शरण देने वालों एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जा रही है। आपराधिक गैंग के सदस्यों की पहचान करके उनके विरुद्ध राजपासा, एनएसए जैसे विधिक प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र, महिला सुरक्षा सखी की आसूचना में भागीदारी होगी। इसके लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा रहा है। जिसमें प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ ही सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र जोड़े जाएंगे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!