मतदान दिवस को न करें कोई त्रुटि दक्षता के साथ कराए चुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी

Support us By Sharing

मतदान दिवस को न करें कोई त्रुटि दक्षता के साथ कराए चुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी

सवाई माधोपुर 14 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रषिक्षण शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहू नगर सवाई माधोपुर में आयोजित हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेष कुमार ओला ने साहूनगर स्कूल पहुंच कर चुनाव कार्मिकों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्षी एवं दक्षता के साथ चुनाव को सम्पन्न करवाने के निर्देष दिए।
उन्होंने कहा कि प्रषिक्षण कार्यक्रम की दी जा रही चुनाव संबंधी जानकारियों को ध्यान पूर्वक सुने और घर जाकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के मतदान दिवस के कार्यो के संबंध में जारी किए गए दिषा निर्देष एवं आदेषों को ध्यानपूर्वक अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि चुनावों में लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जाएगी। प्रषिक्षण के पश्चात सभी प्रषिणार्थियों की परीक्षा होगी। फेल होने वाले प्रषिक्षणार्थियों को पुनः प्रषिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए प्रषिक्षाणार्थी सुझाव दें।
इसी प्रकार विधानसभा चुनाव 2023 में तीसरी आंख के रूप में कार्य करने हेतु नियुक्त माईक्रो आॅब्जवर्स का प्रषिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेष कुमार ओला की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 में निष्पक्षता एवं पारदर्षिता के साथ सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए माईक्रो आॅब्जवर्स का कार्य अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कि माईक्रो आॅब्जवर्स चुनाव प्रक्रिया पर सुक्ष्मता से नजर रखें। सवाई माधोपुर की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 957 मतदान केन्द्र है जिसमें 557 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग, आॅब्जवर्स, मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान, जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी आॅनलाईन सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया को लाईव देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि 2023 के विधानसभा चुनावों में भारत निर्वाचन आयोग ने स्पेषल आॅब्जवर्स जो कि सेवानिवृत आईएस अधिकारी है उनकी नियुक्ति कि है जो जिलों में जाकर स्वतंत्र रूप से सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे और चुनाव संबंधी प्रक्रिया की सीधी रिपोर्टिंग भारत निर्वाचन आयोग को करेंगे।
प्रषिक्षण प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुरलीधर प्रतिहार ने कहा कि माईक्रो आॅब्जवर्स माॅकपोल से मतदान समाप्ति तक सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया का सुक्ष्मता से निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर रखने के लिए 260 माईक्रो आॅब्जवर्स को प्रषिक्षण दिया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका, सहायक प्रषिक्षण प्रभारी दिनेष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं प्रषिक्षणार्थी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *