शाहपुरा के चिकित्सकों ने किया जिला अरिस्दा का गठन, डा. अभय महासचिव नियुक्त


शाहपुरा के चिकित्सकों ने किया जिला अरिस्दा का गठन, डा. अभय महासचिव नियुक्त

शाहपुरा-पेसवानी। जिला शाहपुरा में सभी चिकित्सकों ने एवम् संरक्षको ने मिलकर पूर्ण सहमति से अरिस्दा कार्यकारिणी गठन किया है। पूर्व अरिस्दा कार्यकारिणी सदस्यों एवम् संरक्षकों ने सभी चिकित्सकों को साथ रहने एवं सभी के हक की लड़ाई साथ लड़ने के निर्देश दिये ।
संरक्षको में डॉ घनश्याम चावला ( सीएमएचओ शाहपुरा) डॉ अशोक जैन (पीएमओ शाहपुरा ) डॉ सत्यनारायण शर्मा , डॉ नईम अखतर के सानिध्य में नयी कार्यकारिणी का गठन किया है। जिसने आरएमएस केडर एवम् डॉक्टर्स के सम्मान के लिए कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई।
अरिस्दा जिला कार्यकारिणी शाहपुरा में डॉ राकेश मीना ( जिला अध्यक्ष ), डॉ हेमंत चंदेल ( उपाध्यक्ष ) , डॉ अभय धाकड़ ( महासचिव ), डॉ मनीष रुंडला ( कोषाध्यक्ष ), डॉ गोविंद वर्मा ( संयुक्त सचिव ), डॉ योगेन्द्र नागर ( जिला संयोजक एवं मीडिया प्रभारी ), डॉ रीतिक राहर ( जिला महिला प्रतिनिधि ) बनाये गये है।


यह भी पढ़ें :  मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण शुरू
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now