जिले के चिकित्सकों ने लिया अग्र महाकुंभ में भाग
सवाई माधोपुर 24 जुलाई। अग्रवाल समाज की ओर से 23 जुलाई रविवार को जयपुर में विद्याधर नगर में आयोजित अग्रवाल महाकुम्भ में जिले के चिकित्सक भी सम्मिलित हुए। चिकित्सकों का प्रतिनिधित्व डॉक्टर संगीत गर्ग ने किया जो कि जिले के भाजपा के प्रबुद्धजन वर्ग के जिला संयोजक भी है।
उन्होंने बताया कि अग्र महाकुंभ में अनुमानित एक लाख से अधिक अग्रवाल समाज के लोग इकट्ठा हुए। इस अवसर पर मुख्यरूप से आर्थिक पिछड़े वर्ग के आरक्षण का दायरा 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने, राजनीति में अग्रवालों को सम्मानजनक स्थिति में 20 प्रतिशत तक की भागीदारी सभी राजनैतिक पार्टियो में देने, एक अग्रन्यास कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग की गई। डाॅ. संगीत गर्ग, राष्ट्रीय अध्यक्ष रामशरण गर्ग से भी मिले। इस महाकुंभ में आने के लिए उनका आभार प्रकट किया। अन्य डॉक्टरों में डॉक्टर सुशील गोयल, डाॅ जीपी गुप्ता, डॉ मुकेश मंगल, अनिरुद्ध अग्रवाल, डॉक्टर रोहित अग्रवाल, डॉ लोकेश गुप्ता भी सम्मिलित हुए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।