कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। एचडीएफसी बैंक और रोटरी क्लब ऑफ कुशलगढ के तत्वावधान में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन सिद्धि विनायक हॉस्पिटल थांदला रोड पर किया गया। जिसका रोटरी क्लब के पदाधिकारीयो और एचडीएफसी बैंक कर्मचारियों ने शुभारंभ किया। शिविर में 20 यूनिट रक्तदान किया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.समीर खान बांसवाड़ा ने कहा कि युवा वर्ग को यह समझना होगा कि किसी भी खुशी मौके पर फिजूल खर्ची करने की बजाए रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करने चाहिए,जिससे अन्य लोगों का भला हो सके तथा यह सबका कर्तव्य है कि युवा वर्ग को समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें। रोटरी क्लब ऑफ कुशलगढ के अध्यक्ष अर्पण चोपड़ाने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है,क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है। सीए प्रतीक महेताने कहा कि एक यूनिट रक्त व्यक्तियों की जान बचा सकता है, इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के चिंतन पंड्या,अंकित दवे, मेहा जैन,धैर्य गादिया,रोटरी क्लब ऑफ कुशलगढ के अंकित कावड़िया,रौनक सेठ,यश खाबिया, नरेन्द्र बघेल वरिष्ठ प्रयोगशाला तकनीकी अधिकारी,विक्रम सिंह सिसोदिया काउंसेलर सहयोगी जितेंद्र सोलंकी,महेश यादव सहित अनेक युवा मौजूद थे।