204 किलोमीटर जाकर किया रक्तदान
सवाई माधोपुर 20 जून। चूरू भरतिया अस्पताल में एडमिट पेसेंट पूनम देवी को एबी-नेगेटिव ब्लड ग्रुप की सख्त जरूरत थी। इससे पहले 2 यूनिट हो चुका था। लेकिन ब्लूफ ग्रुप काफी दुर्लभ था इसी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पूर्ण सिंह ने नो मोर पेन ग्रुप के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार इंदलिया पिथिसर से सम्पर्क किया जिन्होंने जयपुर से अमित महरडा को बताया जिन्होने जयपुर से चुरू आकर रक्तदान कर एक बेहतरीन मिशाल पेश की।
जितेंद्र कुमार ने बताया कि अमित महरडा द्वारा इससे पहले भी जयपुर मैं बहुत बार इमरजेंसी में रक्तदान कर मदद की है। इस बार भी 204किलोमीटर का सफर तय करके आए रक्तदान किया व एक शानदार मानवता की मिशाल पेश की है।
अमित ने बताया कि मानवता से बढ़कर कुछ भी नहीं है। हमारा कर्तव्य है एक दूसरे की मदद करना मानवता का सफर आगे बढ़ाना ताकि देशवासियों को एक बेहतरीन संदेश जाए और एक दूसरे मैं भाईचारा प्रेम प्यार एकता को बढ़ावा मिले। पूर्ण सिंह ने बताया कि इतनी दूर से रक्तदान करना हर किसी मैं हौसला नही होता है। यह एक मानवता की पहचान है।
जितेंद्र कुमार इंदलिया ने ग्रुप की ओर से अमित का आभार प्रकट किया और बताया कि हिम्मत हौसला हो तो इंसान किसी भी परिस्थिति मैं मदद कर सकता है।