फरीदाबाद 6 अप्रैल। क्षेत्र के रक्त सेवादार प्रवीन गुलाटी ने 95 वीं बार रक्तदान किया।
गुलाटी ने बताया कि उन्हे एक माँ के लिए रक्तदान की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ईएसआई अस्पताल 3 नंबर फरीदाबाद हरियाणा मे कैंसर से पीड़ित एक माँ के लिए 5 अप्रैल को प्लेटलेस की सेवा की। उन्होने कहा कि प्रभु ऐसी ही सेवा हमें प्रदान करे जिससे सच्ची सेवा कर सके, हम किसी के काम आ सके।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।