सवाई माधोपुर 16 अक्टूबर। राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती रोगी गणेश मीना पुत्र रामस्वरूप मीना हाल निवासी गंभीरी तहसील नैनवाँ जिला बूंदी को रक्त की जरूरत पड़ने पर समाजसेवी श्रीराम शर्मा ने रक्तदान कर रक्तदान महादान का संदेश दिया।
उन्होने रक्तदान को महादान बताते हुऐ युवा वर्ग से आगे आकर रक्तदान करने का आह्वान किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।