बांसवाड़ा| जन्मदिन,वैवाहिक वर्षगांठ,पुण्यतिथि आदि पर रक्तदान करने की सपना फाउंडेशन की मुहिम का असर अब धरातल पर भी दिखने लगा है साथ ही सपना फाउंडेशन द्वारा संपूर्ण वागड़ क्षेत्र हर घर रक्तवीर महा अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से अभी तक 7500 से अधिक रक्त वीरों द्वारा रक्तदान किया जा चुका है आज इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए पीपलखूंट में पद स्थापित रेवेन्यू इंस्पेक्टर एवं सपना फाउंडेशन के सदस्य प्रकाश चंद्र यादव के जन्मदिन के अवसर पर स्वयं एवं उनके मित्रो द्वारा 50 किलोमीटर की दूरी तय कर एमजी हॉस्पिटल बांसवाड़ा पहुंचकर रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले रक्त वीरों में स्वयं प्रकाश चंद्र यादव द्वारा पहली बार, महेश यादव द्वारा 13वीं बार, नरवाली में पदस्थापित पटवारी अनिल यादव द्वारा दूसरी बार, कनिष्ठ सहायक मोनू जी बाथम द्वारा तीसरी बार एवं मनालाल निनामा द्वारा दूसरी बार, हरीश डिंडोर द्वारा पहली बार रक्तदान किया गया। इस अवसर पर सपना फाउंडेशन नगर कोऑर्डिनेटर रोहित गणावा उपस्थित रहे तथा ब्लड बैंक से नरेंद्र बघेल, नम्रता दवे आदि का सहयोग रहा।