राम लला के प्रथम पाटोत्सव पर दीपदान,आतिशबाजी, हनुमान चालीसा पाठ


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। आज दिनांक 11/1/25 वार शनिवार को संध्या कालीन पर कुशलगढ़ में निर्माणाधीन राम मंदिर पर श्री राम लला के प्रथम पाटों उत्सव पर सभी नगर के भक्तों द्वारा दीपदान किया गया,आतिश बाजी की,हनुमान चालीसा पाठ किया और पूरा मंदिर रोशनी से जगमगा उठा है। जैसे की रामजी स्वयं इस मंदिर मै दर्शन दे रहे हो। जिसमें उपस्थिति राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ चालक कैलाश राव विप्र फाउंडेशन संरक्षक हरेंद्र पाठक,विपिन भट्ट ,रजनीश ठाकुर,हितेंद्र त्रिवेदी,राम मंदिर निर्माण कमिटी अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,विप्र फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या,महिला शक्ति अंबिका पाठक, दीपशिखा त्रिवेदी,दिव्या पंड्या, हेमलता पंड्या,फूलवंती लक्ष्कार,पार्षद दिनेश परिहार, विकास शर्मा,अशोक राव,पंकज दोशी,राकेश कोठारी,मनीष नीमा,आशीष नीमा,मुकेश नीमा,कमलेश टेलर,राजू भाई प्रजापत,धर्मेंद्र प्रजापत,संजय पंड्या,राजेश राठौड़ सहित कई भक्त उपस्थिति रहकर इस कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now