आश्रम के लिए एक बीघा जमीन की दान

Support us By Sharing

बल्देव जन्मोत्सव कार्यक्रम में भामाशाह पंडित गौरीशंकर कुम्हेरिया ने आश्रम के लिए एक बीघा जमीन की दान

कुम्हेर। सिकरोरी गांव मे बल्देव जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान एक भामाशाह द्वारा आश्रम के लिए एक बीघा जमीन दान देने की घोषणा की एवं दानदातो द्वारा रुपए दान दिये।
सिकरोरी गांव के सौभरि आश्रम माया कुण्ड रीठौटी रोड पर आदि गौड अहिवासी ब्राहम्णों द्वारा अपने आराध्य देव बल्देव जी का जन्मोत्सव 20 गावों की सरदारी के साथ मिलकर मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राधावल्लभ कुंज गोवर्धन के महन्त सरपंच बाबा ने की। आदिगौड सौभरेय अहिवासी ब्राम्हण संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पंडित सुभाष चंद्र शर्मा मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर भामाशाह पंडित गौरीशंकर कुम्हेरिया ने आश्रम के लिए लगभग एक बीघा जमीन दान की। आश्रम के लिए सरपंच बाबा ने 11000, गोविन्दराम बौना ने 31000, सुभाष चंद्र ने 11000, कृष्णा मेम्बर सिकरोरी ने 11000, हिन्दु युवा संगठन ने 11000, मुरारि मास्टर ने 5100, जगदीश सिकरोरी ने 5100, जगमोहन सरपंच ने 5100, रामलता मनोज पं स.सदस्य कुम्हेर ने 5100 रूपये आश्रम के लिए दान किए। इस अवसर पर फतेराम मास्टर सिकरोरी ने एक कमरा बनवाने की घोषणा की। सभी ने बल्देव जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया एवं प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन भूदेव शर्मा ने किया। इस अवसर पर कृष्ण हरि,मथुरा प्रसाद भरतपुर,मदनमोहन नोएडा,भगवत जी नोएडा,राममूर्ति,मदनलाल अलवर, रामफल विकास अधिकारी,शिवदयाल मास्टर,प्रहलाद प्रधान आदि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!