मौसमी बीमारियों से घबराएं नहीं बल्कि सतर्क रहकर स्वस्थ रहें

Support us By Sharing

डोर टू डोर लोगों को कर रहे जागरूक-सरदार पतविंदर सिंह

प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कई अति पिछड़े मोहल्लों में भ्रमण कर जन जागरूकता करते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सावधानी आवश्यक है कोई भी बीमारी तभी बढ़ती है जब लोग उसे गंभीरता से नहीं लेते है इसी कारण बीमारियां बढ़ती हैं। मानसून में कई तरह की मौसमी बीमारियां फैलती हैं सतर्क रहकर इनसे बचा जा सकता है।बरसात में घरों के किनारे पानी एकत्र हो जाता है जहां पर मच्छर तैयार हो जाते हैं डेंगू से बचाव के लिए आवश्यक है कि घरों के किनारे पानी एकत्र ना होने दे,घरों की खिड़कियों को बंद रखें घर से बाहर निकलते वक्त पूरे कपड़े पहने सब से आवश्यक है कि अपने घरों के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें।और समय-समय पर कीट नाशकों का भी छिड़काव किया जाना चाहिए सावधान रहकर ही बीमारी से बचाव किया जा सकता है।क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि संक्रमण सर्दी,जुकाम आदि होने पर गुनगुना पानी ही पीएं, गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारे करें,तुलसी व अदरक की चाय पिए,तरल पदार्थों का सेवन अधिक से अधिक करें।तुलसी,अदरक का काढ़ा बनाकर पिए,नारियल पानी,सेव,अनार आदि का जूस पिएं डेंगू से घबराए नहीं,बल्कि सावधान रहें इससे बचने के लिए मच्छरदानी अति आवश्यक हैl जन जागरूकता में साथ रहे हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,शुत्रण, विशाल ,प्रदीप, आयुध,कुंदन रावत समेत कई लोग रहे।


Support us By Sharing