अयोध्या से आये पूजित अक्षत का घर घर वितरण अभियान शुरू


अयोध्या से आये पूजित अक्षत का घर घर वितरण अभियान शुरू

पहाड़ी, अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम भक्तों के घर घर जा कर अयोध्या से आये पूजित अक्षत का वितरण किया ! गुरुवार को पहले दिन रामभक्तों की टोली ने कम से कम 50 घरों में श्री राम जी के दर्शन करने का निमंत्रण दिया । राम भक्तों की टोलिया घर घर जाकर श्री राम जी के जय जयकार करते हुए चल रही थी और घर घर जाकर निमंत्रण दे रही थी । साथ ही सभी सभी के घर जा जा कर निमंत्रण के साथ यह भी आग्रह कर रही थी कि 22 जनवरी को सभी अपने अपने घरों पर श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अपने अपने घरों पर भजन कीर्तन करे ।


यह भी पढ़ें :  मेहकर में कैंसर मार्गदर्शन शिविर का हुआ आयोजन, साढे सात सौ रोगियों को दिया परामर्श
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now