बारा, शंकरगढ़, लालापुर क्षेत्र में दर्जनों मेडिकल स्टोर बने अवैध क्लिनिक


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर के शंकरगढ़ ब्लाक से लेकर बारा तहसील एवं ग्राम पंचायत लालापुर तक एक दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर अब अवैध क्लीनिक बन गया है क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन ना होने के बाद मेडिकल स्टोर संचालक सुबह से शाम तक मरीजों का इलाज करते हैं गर्मी के महीने में छोटे- छोटे मर्ज पर ग्लूकोज की बोतल टांगकर हजारों रुपए की वसूली मरीज के परिजनों से मेडिकल स्टोर संचालक कर रहे हैं मेडिकल स्टोर के नाम पर खुलेआम क्लिनिक संचालन किए जाने के बाबत अभी तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अवैध क्लिनिक संचालकों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही नहीं की है जिससे क्लीनिक संचालकों के हौसले बुलंद है मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले लोगों के पास इलाज का अनुभव और डिग्री नहीं है जिससे मरीज को इलाज के दौरान स्वास्थ्य लाभ नहीं मिलता है उनका मर्ज नहीं ठीक होता है बल्कि मेडिकल स्टोर संचालको द्वारा इलाज किए जाने के बाद मरीजों का मर्ज तेजी से बढ़ जाता है जिससे उन्हें मजबूर होकर के किसी बड़े अस्पताल में अपना इलाज कराना पड़ता है। सवाल उठता है। कि शंकरगढ़ ब्लाक एवं बारा और लालापुर के पास अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर संचालक बिना किसी आदेश के क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं इनके पास स्वास्थ्य विभाग का रजिस्ट्रेशन नहीं है। इलाज करने वाले कथित डॉक्टरों के पास योग्यता नहीं है। कथित डॉक्टरों के पास मेडिकल की डिग्री नहीं है लेकिन फिर भी खुले आम एक दर्जन से अधिक क्लीनिक का संचालन इन क्षेत्रों में हो रहा है सूत्रों की माने तो मेडिकल स्टोर से क्लिनिक बन चुके इन अस्पतालों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बड़ी वसूली कर रहे हैं जिससे इन क्लीनिक संचालकों पर वर्षों बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है इतना ही नहीं क्लीनिक संचालकों के पास मरीजों के इलाज का लेखा- जोखा नहीं है। मरीज को कौन सी दवा दी गई है। मरीज को कौन सा मर्ज था दवा उचित दी गई या अनुचित दी गई इसका कोई लेखा-जोखा क्लिनिक संचालकों के पास मौजूद नहीं है क्षेत्र के लोगों ने अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक पर कार्यवाही किए जाने की मांग शासन प्रशासन से की है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now