रेल यात्रियों के लिए जल सेवा में जुटे हैं दर्जनों जल सेवक

Support us By Sharing

प्यासे व्यक्ति की दुआएं एवं आशीष जल सेवकों का बड़ा रही है मनोबल

12 वर्ष पूर्व मटके बाल्टी मक्के से प्रारंभ हुई जल सेवा

गंगापुर सिटी 16जून। इस भीषण गर्मी में प्यास से बेहाल रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा चलाई जा रही निशुल्क जल सेवा जल सेवको के मानव सेवा का माध्यम बन गई है। यात्री गाड़ियों में भारी भीड़ और बढ़ती गर्मी से बेहाल रेल यात्रियों को जब गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर ठंडे जल के लिए आवाज लगाते हुए जल सेवक जल उपलब्ध कराते हैं तो यात्रियों को शकुन एवं राहत महसूस होती है। इस जल सेवा के संयोजक नरेंद्र जैन बताते हैं कि अच्छे कार्यों का प्रतिफल तो आने वाले समय में या अगले जन्म में मिलता है लेकिन प्यास से बेहाल किसी व्यक्ति की जलसेवा करने का फल तो तुरंत ही मिल जाता है जिस व्यक्ति की प्यास बुझती है वह अपनी अंतरात्मा से इन जल सेवकों को तुरंत आशीष और आशीर्वाद दुआओं के रूप में दे जाते हैं और यही दुआएं जल सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा बन जाती है।
उल्लेखनीय है कि गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा निशुल्क जल सेवा गत 12 वर्षों से लगातार चलाई जा रही है जो आज बृहद रूप ले चुकी है आज शहर के विभिन्न संगठन एवं समाजसेवी आकर इस सेवा में सहयोग करने लगे हैं। समाजसेवी एवं गहलोत ट्रैक्टर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सीएल सैनी ने अपने साथियों के साथ आकर जल सेवा में सहयोग किया एवं जल सेवकों का मनोबल बढ़ाया। जल्द से वाक्य संयोजक नरेंद्र जैन बताते हैं कि शाम होते दर्जनों की संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे स्टेशन पहुंचकर जल सेवा में जुड़ जाते हैं जलसेवा के लिए ट्रॉलियों की व्यवस्था की गई है जिनमें शीतल जल से भरे हुए पानी के ड्रम रखे होते हैं उन्हें यह जल सेवक प्लेटफार्म पर उचित दूरी बनाकर खड़ा करते हैं और शाम को आने वाली सोगरिया एक्सप्रेस, कोटा मथुरा यात्री गाड़ी, नंदा देवी एक्सप्रेस ,कोटा पटना एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस एवं साप्ताहिक गाड़ियों पर यात्रियों के लिए बड़े प्रेम से जल पिलाते हैं एवं उनकी बोतल व बर्तनों मैं भी रास्ते के लिए जल भरते हैं। जलसेवा के सह संयोजक धर्मेंद्र पांड्या, सौरभ गंगवाल, एवं केके जैन बताते हैं कि यह जल सेवा किसी व्यक्ति विशेष के सौजन्य से नहीं हो कर सभी के सामुहिक रुप से तन मन और धन के सहयोग से चल रही है। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप और जैन समाज के अलावा बहुत सारे समाजसेवी ऐसे हैं जो इस जल सेवा में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं ।आज जल सेवा के कारण गंगापुर सिटी का नाम रोशन हो रहा हैं। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष सुमेर जैन बताते हैं कि आज से 12 वर्ष पूर्व जब यह जल सेवा प्रारंभ की गई थी तब हमने इसे कुछ मटके बाल्टी एवं मग जैसे संक्षिप्त साधनों के साथ में चालू किया था लेकिन आज पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध है एवं कार्यकर्ताओं की तादाद भी काफी है। लोगों का भरपूर सहयोग इस सेवा में मिल रहा है।

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *