लाखेरी 15 अप्रैल। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती अंबेडकर कल्याण परिषद लाखेरी के तत्वावधान में धुमधाम से मनाई गई।
शिक्षक नेता अमर सिंह बैरवा ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर शाखा लाखेरी के अध्यक्ष पृथ्वी लाल मीणा द्वारा शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर सुखाड़िया पार्क से रवाना किया गया। इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष रामशंकर बड़ोदिया, संरक्षक डॉक्टर रामनिवास मीणा, हरिप्रसाद मीणा, महामंत्री चंद्र मोहन पलिया, एडवोकेट विनोद बैरवा, घनश्याम मीणा, रामस्वरूप वर्मा, बालकिशन नरवाल, कोषाध्यक्ष बाबूलाल मेहरा, प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश जिंदल, राकेश बैरवा, कुंज बिहारी मीणा, श्यामलाल सैनी, पूर्व पार्षद विष्णु बैरवा, राजेंद्र बैरवा, रविकांत मीणा श्याम कैफ़े, श्रीमती कैलाश मीणा, द्रोपती सैनी, मंजू वर्मा, पिंकी वर्मा, संगीता बैरवा, चंद्रकला, संतोष बाई सहित सैकड़ो महिला एवं पुरुष शोभायात्रा के साथ रवाना हुए।
शोभायात्रा को आरएससी कैफे पॉइंट सुखाड़िया पार्क पर, महाराजा मूल सिंह डिग्री कॉलेज के सामने उज्जवल स्टेशनर्स के संस्थापक घनश्याम मीणा द्वारा शोभायात्रा के लिए जलपान कराया गया जिसमें द टाइगर फिटनेस जोन के संस्थापक सद्दाम हुसैन द्वारा भी अपनी सेवाएं दी।
शोभा यात्रा रामधन चौराहे होते हुए बॉटम लेवल से चुंगी नाका चुंगी नाका से रेलवे क्रॉसिंग एसीसी फैक्ट्री क्रासिंग होते हुए अंबेडकर पार्क पहुंची बॉटम लेवल में जगह-जगह पर शोभायात्रा पर दुकानदारों व समाज सेवकों द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रियों का उत्साहवर्द्धन किया एवं जगह-जगह जलपान की व्यवस्थाएं की गई।
अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की मूर्ति पर परिषद के अध्यक्ष महामंत्री एवं सदस्यों तथा सभी शोभा यात्रा में शामिल अंबेडकर वादियों द्वारा बाबा साहब का माल्यार्पण किया गया। उसके बाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के.पाटन विधायक सीएल प्रेमी, नगर पालिका अध्यक्ष सीएम पंचोली, जगदीश पारेता, सनाया हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ बुद्धि प्रकाश वर्मा, परिषद के संस्थापक डॉ रामनिवास मीणा, अंबेडकर शिक्षक संघ अध्यक्ष शाखा लाखेरी पृथ्वी लाल मीणा, लक्ष्मण देवपुरा, नंदकिशोर राठौड़, कुंजबिहारी मीणा, ऐड अनिल मेहरा, जगदीश मेहरा, चौथमल बैरवा, राधेश्याम तंबोली इत्यादि द्वारा बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके संघर्षाे एवं उनके द्वारा किए गए समाज उत्थान के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। परिषद के विधि सलाहकार एड विनोद बैरवा ने महिलाओ के अधिकारों के बारे मे बताया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।