विधायक जगत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शोभायात्रा का किया शुभारम्भ
नदबई।भारत रत्न डॉं भीमराव अंबेडकर का 134 वां जन्मोत्सव नदबई शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। जाटव समाज की ओर से नदबई मुख्य बाजार में डॉं अंबेडकर की शोभायात्रा निकाली गई। जिसका शुभारम्भ, रेलवे स्टेशन पर विधायक जगत सिंह, नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, उपाध्यक्ष अशोक पुष्पा उपाध्याय व हनूत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पहले जाटव समाज अध्यक्ष गिरीश जौहरी व कोषाध्यक्ष बालमुकन्द बिहारिया के नेतृत्व में कार्यकारिणी सदस्यों ने विधायक सहित अन्य अतिथियों का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। बाद में विधायक ने डॉं अंबेडकर के आदर्शनों पर चलने व शिक्षा को बढ़ावा देने का आहृवान करते हुए शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। इससे पहले नवयुवक मंडल की ओर से मुख्य बाजार में बाइक रैली निकाली। जिसमें युवाओं ने शामिल होते हुए समाज की एकजुटता व शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया। इस दौरान पूर्व पार्षद अरब सिंह, डॉं हिमांशु कटारा, सत्येन्द्र सिंह गुड्डू, रज्जन सिंह महुआ, रोहित उपाध्याय, चरन सिंह कोली, पार्षद संजय रौतवार, दिलीप सिनसिनवार, मदन बिहारीया, गिरधर जाटव प्रेम सिंह जाटव, अशोक एडवोकेट आदि मौजूद रहे।