प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खो मैं किया डॉक्टर अंकिता जैन ने वृक्षारोपण
आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोह चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ अंकिता जैन द्वारा परिसर मे पेड़ लगाकर राजस्थान सरकार के हरित राजस्थान की पहल को वृक्षारोपण कर आगे बढ़ाने का कार्य किया , डॉ अंकिता जैन और पाराशर फाउंडेशन के अध्यक्ष छेलबिहारी पाराशर द्वारा ” एक पौधा,नया जीवन “पर्यावरण को जीवंत रखने का आवाहन किया, ताकि हमारा गांव, हमारा राष्ट्र स्वच्छ और स्वास्थ्य बेहतर हो सके, वही डॉ अंकिता जैन द्वारा स्वस्थ्य शरीर मे एक स्वस्थ्य मन का निवास होता है जैन आचार्य ललित प्रभु जी के प्रवचनो को आधार बनाकर एक अतुलनीय भारत की कल्पना करने की कामना की | पाराशर शिक्षा समिति डीग द्वारा हरित राजस्थान की स्वकल्पना को साकार करने हेतु सम्पूर्ण बृजक्षेत्र मे प्रत्येक घर एक एक ओषीधीय पौधा लगाने का संकल्प लेकर और गर्मीणो को दिलाकर क्षेत्र मे 100 पौधे एक ही दिन मे लगाए, वही पर्यावरण प्रदूषण को वृक्षरोपण द्वारा कम करने के उपाय और लाभ बताये | वही इस मुहीम मे डॉ अंकिता जैन, प्रेमसिंह, नीरज पाराशर, कृष्णपाल सिंह, चरनसिंह यादव,राजीव गुर्जर यशकुमार,प्रसाविका राजेश्वरी, चन्दमुखी, अनिल हरिजन, टिंकू, कृष्णदत्त शर्मा , मोनिका अवस्थी, मिथलेश आदि बड़ी संख्या मे ग्रामीणों ने भाग लिया