डॉ. अरूणा शर्मा यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त

सवाई माधोपुर 4 मई। जिले की चैथ का बरवाडा निवासी डॉ.अरूणा शर्मा को मानव समाज के प्रति जनसेवा की भावना, पर्यावरण के प्रति जन चेतना, राष्ट्र के प्रति देशभक्ति, निष्ठा, ईमानदारी के साथ आपकी सक्रियता व बेहतर कार्य को देखते हुए यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण बांकोलिया ने डॉ.अरूणा शर्मा को महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है।
डॉ. तरुण बाकोलिया ने बताया कि आमजन के मानवाधिकारों की रक्षा हेतु एवं अपराधों को रोकने के साथ-साथ जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचने के उद्देश्य से काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आर पी चंद्र आईएएस रिटायर्ड, ओ.पी.लांग्यान आईएएस रिटायर्ड, श्रीराम ब्याडवाल शिक्षाविद, महासचिव डॉ इलियास अहमद व समस्त कार्यकारिणी ने विचार करने के बाद डॉ.अरूणा शर्मा को तत्काल प्रभाव से महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने का फैसला किया है।
डॉ.अरूणा शर्मा ने अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण बांकोलिया एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रदेश कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी सौंप गई है, इस जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ बखूबी से निभाऊंगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ बांकोलिया ने बताया कि डॉ.अरूणा शर्मा समाज में व्याप्त अत्याचार, उत्पीड़न और शोषण को दूर करने एवं मानवाधिकारों के संरक्षण हेतु जनहित में कार्य करेंगे। डॉ.अरूणा शर्मा ने बताया कि अपराध एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करना संगठन की प्राथमिकता रहेगी। डॉ.अरूणा शर्मा महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्ति मिलने पर विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. पुरणमल बुनकर, एडवोकेट मनोज पिंगोलिया, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रियंका शर्मा, हशवंत सिंह चैहान, प्रो. विवेक भोज, प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रराज मीना, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो.सुर्मिला यादव, उषा चैधरी, प्रो.डॉ.धर्मेंद्र वर्मा व महासचिव देवनारायण खोलिया, सुरजभान बुनकर, श्रीमति गीता जैलिया, जिलाध्यक्ष कैलाश सिसोदिया, डॉ.हरगोविंद भारती, जगमोहन बैरवा, रामलाल दबकिया, राकेश शर्मा सहित जिले के सभी ब्लॉकों में खुशी व्यक्त करते हुए तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण बांकोलिया का आभार प्रकट किया गया।

Support us By Sharing
error: Content is protected !!