डॉ. अरविंद वशिष्ठ ने एमएलवी टेक्सटाइल कॉलेज में संभाला प्राचार्य का कार्यभार


भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल एंड इंजीनियरिंग कॉलेज, भीलवाड़ा में डॉ. अरविंद वशिष्ठ ने प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण किया। यह नियुक्ति राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति के आदेशानुसार की गई है। डॉ. अरविंद वशिष्ठ एक अनुभवी शिक्षाविद् हैं और इंजीनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र में उनका व्यापक अनुभव है। उन्होंने कॉलेज के शिक्षण, शोध और नवाचार को और अधिक प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर संकाय सदस्य, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे और उन्होंने डॉ. वशिष्ठ का स्वागत किया। महाविद्यालय परिवार ने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में संस्थान नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगा।


यह भी पढ़ें :  जनता के प्रेम और आशीर्वाद से मिली सबसे बड़ी जीत - महिमा कुमारी मेवाड़
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now