विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति द्वारा आज डा.भीमराव अंबेड़कर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई


बांसवाड़ा| विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति द्वारा आज डा. भीमराव अंबेड़कर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गईं।उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेशके महू मे हुआँ था वह वकील होने के साथ साथ अर्थशास्त्री राजनितिक और महान समाज सुधारक भी रहे डा भीमराव को बाबा साहब अंबेडकर के नाम से जाने जाते है उन्होंने छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ आंदोलन चलाया जिसमें उपस्थिति मातृशक्ति की सतसंग प्रमुख मिथलेश जी कौशिक पहले माला पहन कर नमन किया जिसमें उपस्थिति ज़िला बाल सस्कार प्रमुख साधना देवड़ा शशि कटारा चंदा सिंह सपना जैन आदि मात्र शक्ति उपस्थिति रहीं।


यह भी पढ़ें :  अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदई कलां का किया औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now