गंगापुर सिटी, 14 अप्रैल। पंकज शर्मा। भारत रत्न व संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती देशभर में धूमधाम से मनाई गई।
अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर उपनेता प्रतिपक्ष एवं विधायक रामकेश मीना ने रेल्वे स्टेशन के सामने, रैगर बस्ती, गुरूद्वारे के पास स्थित अम्बेडकर पार्क एवं बजरिया स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डाला।
इसके पश्चात खानपुर बड़ौदा हिण्डौन ओवरब्रिज के पास, जाटव बस्ती में अम्बेडकर उद्यान में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पवर्षा की। वजीरपुर में छात्रावास के पास एवं खेड़ला मोड़ स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर गाजे-बाजे के साथ पहुंचकर माल्यार्पण किया और बाबा साहब अमर रहे, के नारे लगाये।
विधायक मीना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल को हुआ था, इसलिए इस दिन को अम्बेडकर जयंती के रुप में मनाया जाता है। ये दिवस सभी भारतीयों के लिए एक शुभ दिन माना जाता हैं। उन्होंने सक्रिय रूप से दलितों के साथ-साथ हमारे समाज के अधिकारहीन वर्ग के लिए भी कार्य किया और उनके अधिकारों के लिए लड़े। वे एक राजनीतिक नेता, कानूनविद, मानवविज्ञानी, शिक्षक, अर्थशास्त्री थे। चूंकि इस दिन का भारतीय इतिहास में बहुत बड़ा महत्व है, इसलिए इसे भारतीय लोगों द्वारा अम्बेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए देश भर में धूमधाम और हर्षों-उल्लास के साथ मनाया जाता है।
तत्पश्चात डॉ. बीआर अम्बेडकर सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति गंगापुर सिटी द्वारा बाबा साहब की 134वंी जयन्ती के अवसर पर सातवें सामूहिक विवाह सम्मेलन में विधायक ने शिरकत की। जहां विधायक मीना को सम्मेलन समिति द्वारा माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक मीना ने बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर बाबा साहब के बताये मार्गों पर चलने का आव्हान किया। बाबा साहब के संघर्ष पर भी प्रकाश डाला। सामूहिक विवाह सम्मेलन में 14 जोड़ों का विवाह किया गया, विधायक ने नवविवाहित जोड़ों को सुखी दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में अम्बेडकरवादी उपस्थित थे।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।