खुसरोबाग में अमरूद की प्रजातियों के मातृ पौधे बढ़ाए – डॉ बी वी द्विवेदी


प्रयागराज।औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग प्रयागराज में बुधवार को डॉ वी बी द्विवेदी, निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उ0 प्र0 लखनऊ द्वारा भ्रमण किया गया। केंद्र में आयोजित कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम के माली प्रतिभागियों से वार्ता करते हुए खुसरोबाग की पौधशाला का भी भ्रमण किया गया भ्रमण के समय पौधशाला में तैयार हो रहे अमरूद की विभिन्न प्रजातियों की पौधों में सुधार किए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही मुख्य उद्यान विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण मोहन चौधरी द्वारा खुसरोबाग को महाकुंभ अंतर्गत होल्डिंग एरिया बनाए जाने के कारण उद्यान में हुई क्षति से अवगत कराया गया जिस पर निदेशक डॉ वी बी द्विवेदी द्वारा कहा गया कि उद्यान में हुई क्षति के सुधार के लिए विभाग के द्वारा जो भी सहयोग है वह किया जाएगा। मानसून सत्र में मातृ पौधों का रोपण कराया जाए तथा मातृ पौधों के गुणवत्ता में सुधार के लिए खाद उर्वरकों का नियमित अंतराल पर प्रयोग किया जाए। अमरूद की अनेकों प्रजातियों का संकलन कर केंद्र की उपयोगिता निरंतर बनाए रखने के लिए सार्थक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य उद्यान विशेषज्ञ डॉ कृष्ण मोहन चौधरी के अलावा केंद्र में कार्यरत संदीप कुमार सिंह, मनीष कुमार यादव, अमित सिंह एवं विवेक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now