डॉ. चतुर्वेदी को ग्रीन योद्धा सम्मान


सवाई माधोपुर 22 अप्रैल। वरिष्ठ भाजपा नेता, सेवा निवृत्त प्रोफेसर, पर्यावरणविद, साहित्यकार, समाजसेवी तथा राष्ट्रवादी विचारक डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को इंटरनेशनल मदर अर्थ अवॉर्ड – 2025 एवं ग्रीन योद्धा सम्मान – 2025 प्रदान किया गया है।
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गोल्डन इरा बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स तथा भावना कला एवं साहित्य फाउंडेशन द्वारा डॉ. चतुर्वेदी को पर्यावरण संरक्षण हेतु किये गये उल्लेखनीय कार्यों हेतु इंटरनेशनल मदर अर्थ अवॉर्ड – 2025 एवं ग्रीन योद्धा सम्मान – 2025 प्रदान किया गया। वे अब तक विविध प्रकार के लगभग पंद्रह सौ से अधिक वृक्ष लगा चुके हैं। डॉ. चतुर्वेदी अनेक सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय हैं।


यह भी पढ़ें :  शीतला माता व्रत : ठंडा भोजन कर उपवास छोड़ा, सुख – सम़ृद्धि की कामना से सुनी कथा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now