सवाई माधोपुर 18 अगस्त। भारत तिब्बत सहयोग मंच सवाई माधोपुर इकाई द्वारा प्रांतीय महामंत्री डॉ.मधुमुकुल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में खेड़ा पति बालाजी मंदिर ठींगला के प्रमुख संत बाबा बालक दास के सानिध्य में तिब्बत और भगवान शिव शंकर के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराने के लिए श्रावण मास में भगवान शिव का सामुहिक रुद्राभिषेक किया गया।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया एवं संकल्प लिया गया कि जब तक तिब्बत एवं कैलाश मानसरोवर को चीन के आधिपत्य से मुक्ति नहीं मिलती है तब तक हम सभी संघर्षरत रहेंगे।
इस अवसर पर डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि 1959 में तिब्बत पर चीन के आधिपत्य के समय से ही तिब्बती अपनी आजादी हेतु संघर्षरत हैं। यह विषय भारत की सुरक्षा से भी जुड़ा होने के कारण हम भारतीयों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारे आराध्य देव भगवान शंकर के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर पर भी चीन का आधिपत्य है। तिब्बत और कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार, तत्कालीन सरसंघचालक के. सी. सुदर्शन तथा तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के नेतृत्व में पांच मई 1999 को धर्मशाला में भारत तिब्बत सहयोग मंच की स्थापना की गयी। पूरे भारत में मंच की विभिन्न इकाईयाँ तथा इसके कार्यकर्त्ता तिब्बत और कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराने के उद्देश्य से निरंतर संघर्षरत हैं और इनकी चीन से मुक्ति तक निरंतर संघर्षरत रहेंगे।
भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष लाल चंद गौत्तम ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मोहन लाल कौशिक, हरि सिंह नाथावत, विजेन्द्र सिंह राजावत, पंडित पूरण शास्त्री, धनेन्द्र शर्मा, गिरीश शर्मा, पंडित भुवनेश शर्मा, मुकेश गौतम, मुकेश योगी, हरि शंकर सुवालका, ओमप्रकाश भारद्वाज, रामपाल बालोत, सोनू मीणा, दिनेश मीणा, राहुल गौतम, लोकेंद्र शर्मा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।