Advertisement

गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को सर्दी से बचाव को लगवाए रूम हीटर- डॉ गजेंद्रपाल सिंह

गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को सर्दी से बचाव को लगवाए रूम हीटर- डॉ गजेंद्रपाल सिंह

डीग।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीग जिले डॉ गजेंदसिंह एवं उनके साथी कार्मिकों ने एक सराहनीय कदम उठाया गया है, जिसमें प्रसव कक्ष में जच्चा-बच्चा के लिए दो रूमहीटर ठीठरन भरी सर्दी में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए सर्दी से बचाव करने के उद्देश्य से लगवाए गए हैं।

चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र फौजदार ने बताया कि डॉ गजेंद्रपाल , डॉ राजेंद्र चौधरी, लैब इंचार्ज विकास गुप्ता, कम्पाउण्डर सुभाष, राजकुमार, विनोद और अन्य स्टॉफ सदस्यों ने सहयोग से प्रसव कक्ष में जच्चा-बच्चा के लिए दो रूमहीटर ठीठरन भरी सर्दी में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए सर्दी से बचाव लगाए गए हैं। चिकित्सक स्टाफ का यह है कार्य उनकी सामाजिक जिम्मेदारी और गरीबों की मदद करने की भावना को दर्शाता है। जनकल्याण की भावना को प्रेरित करने और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक मिशाल पेश की है। डॉ गजेंद्रपाल की अगुवाई में स्टॉफ ने सामाजिक और जरूरतमंद लोगों के लिए उनकी बच्चियों के विवाह हेतु समय-समय पर मदद की, एवं डीग जिले में एकमात्र प्रथम डीप फ्रीज़र डीग मोर्चेरी के लिए दान में दिया, और अब प्रसूताओं के लिए प्रसव कक्ष में 2 रूम हीटर फैन का सहयोग किया। यह एक सराहनीय कदम है जो सामाजिक कार्यों और सहयोग भावना को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।