डॉ. गर्ग ने भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का किया शुभारंभ

Support us By Sharing

झंडी दिखाकर एवं रास्ता बुहार कर भगवान के रथ को किया रवाना

मानव कल्याण ही धर्म का मुख्य उद्देश्य -डॉ. गर्ग

भरतपुर । भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति की ओर से भरतपुर शहर में होकर निकाली गई भव्य शोभायात्रा का चन्दन गार्डन मैरिज होम के सामने तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने झंडी दिखाकर एवं रास्ता बुहार कर रवाना किया। इससे पहले उन्होंने मैरिज गार्डन में रखी गई भगवान जगन्नाथ एवं अन्य विग्रह प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की।
पूजा अर्चना के बाद तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म में सबको साथ लेकर मानव कल्याण के पथ पर चलने की जो षिक्षा दी गई है उसे अंगीकार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि धर्म का उद्देश्य भी मानव कल्याण का बताया गया है। ऐसी स्थिति में हम सब को चाहिए की धर्म का पालन करते हुये गरीब एवं पिछडे वर्ग के कल्याण के लिये कार्य करें। उन्होंने बताया कि भरतपुर में श्री जगन्नाथ की रथयात्रा कई वर्ष पहले छोटे रूप में शुरु हुई थी जो आज भव्य रूप में परिवर्तित हो गई है। उन्होंने भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करते हुये कहा कि वे सब की उन्नति करें और समाज में प्रेम व भाई चारा बना रहे।
प्रारंभ में आयुर्वेद राज्यमंत्री का आयोजन समिति के संरक्षक संजीव गुप्ता, अध्यक्ष मोहन लाल मित्तल, महामंत्री महेश सिंघल, रथ यात्रा के संयोजक विष्णु लोहिया, सीए अतुल मित्तल, हेमराज गोयल, नरेश जिंदल, मुकेश गजक वाले, रजत मित्तल, अषोक सिंघल, प्रहलाद गोयनका, देवेन्द्र पचौरी, राजेश गुप्ता, हेमचन्द, रोहित राजपूत, इस्कान वृन्दावन से आये विष्णुनाम प्रभु, रावलदास, बैकुंठ प्रसाद आदि ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात् रथयात्रा में सहयोग करने वाले लोगों का सम्मान किया।
..

 P. D. Sharma 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!