डॉ. गर्ग ने सोनोग्राफी एवं डायलेसिस मशीनों का किया लोकार्पण


नई मशीनें लगने से क्षेत्र की रोगियों को मिलेगी जांच सुविधाऐं-डॉ. गर्ग

जनाना अस्पताल में शीघ्र क्रय की जायेगी नई सोनोग्राफी मशीन

भरतपुर । तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने आरबीएम चिकित्सालय में लगाई गई नई रंगीन सोनोग्राफी एवं दो डायलेसिस मशीनों का लोकार्पण किया। इनके लगने के बाद क्षेत्र की रोगियों को जांच की बेहतर सुविधाऐं मिल सकेगी।
लोकार्पण के बाद डॉ. गर्ग ने कहा कि आरबीएम चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी भवन तैयार होने के बाद डायलेसिस मशीनों की संख्या बढाकर 20 कर दी जायेगी जिससे जांचों की प्रतिक्षा सूची लगभग समाप्त हो जायेगी। उन्होंने जनाना चिकित्सालय में शीघ्र नई सोनोग्राफी मशीन क्रय करने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया कि 18.5 लाख रुपये की नई रंगीन सोनोग्राफी मशीन क्रय की गई है जिससे कलर ड्राप्लर जांच भी की जा सकती है। पुरानी मशीन भी ठीक कराकर चालू करा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि आरबीएम चिकित्सालय में प्रतिदिन 120 और जनाना चिकित्सालय में 150 सोनोग्राफी हो रही हैं। नई मशीन लगने के बाद जांच रिपोर्ट अधिक सटीक प्राप्त हो सकेगी। इसी प्रकार 10 डायलेसिस मशीनों में से 8 मशीनें चालू हैं।
इस मौके पर मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुभाष बंसल, नेफ्रोेलोजी सुपर स्पेशलिस्ट डॉ. सीताराम सहित चिकित्सालय के अन्य चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी थे।
..


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now