डॉ. गर्ग ने विकास नगर कॉलोनी में खोले गये राजकीय प्राथमिक विद्यालय का किया उद्वघाटन


सभी लोग अपने बालकों के साथ बालिकाओं को भी दिलायें उच्च शिक्षा – डॉ. गर्ग

विकास की गति को निरन्तर बनाये रखना होगा – मेयर

भरतपुर, 26 सितम्बर। शहर की विकास नगर- दीनदयाल नगर कॉलोनी में राज्य सरकार द्वारा खोले गये राजकीय प्राथमिक विद्यालय का मंगलवार को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने फीता काटकर उद्वघाटन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने की । विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक रामखिलाडी बैरवा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह सागर, पार्षद ओमप्रकाश कैरों, मुकेश जाटव, किशनपाल आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप बोलते हुये तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान रिकार्ड विकास के कार्य कराये गये हैं। उन्होंने कहा कि कॉलोनी में छोटे बच्चों की शिक्षा लिये कोई सरकारी विद्यालय नहीं था जिस पर राज्य सरकार ने नवीन विद्यालय स्वीकृत चालू करा दिया है जिसका नवीन भवन बनाने के लिये शीघ्र भूमि आवंटन कराया जायेगा और प्रयास किया जायेगा कि यह विद्यालय महात्मा गॉधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में परिवर्तित हो जाये। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने शहर की गरीब बस्तियों में चिकित्सा सुविधाऐं मुहैया कराने के लिये 10 जनता क्लीनिक स्वीकृत किये जिनमें से 6 शुरू कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिले के 13 समाजों को रियायती दर पर छात्रावास अथवा सामुदायिक भवन बनाने के लिये भूमि आवंटित की है जिसमें जाटव समाज भी शामिल है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने बालक – बालिकाओं को शिक्षित बनाये क्योंकि शिक्षा का विकास से सीधा संबंध है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि वे बालिकाओं को उच्च दिलाकर समाज के विकास में भागीदार बनायें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये नगर निगम मेयर अभिजीत कुमार ने कहा कि हमें विकास की गति को निरन्तर बनाये रखने के लिये ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करना होगा जो विकास को और अधिक गति दिला सके। इस अवसर पर पार्षद ओमप्रकाश कैरों, विजय सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में डॉ. लोकपाल, बृजलाल, अमरसिंह, रवि कुमार, रंजीत सिंह, रामगोपाल चौधरी, मुकेश पिप्पल, वीरेन्द्र आर्य , कमलसिंह, लक्ष्मण कैन सहित कॉलोनीवासी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now