75 लाख रुपये की लागत से बनेगा सेंटर, तीन माह में होगा बनकर तैयार
राज्य सरकार की खेल नीति देष व दुनिया के सामने बनी मॉडल-डॉ.गर्ग
भरतपुर 19 जून। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सोमवार को लोहागढ स्टेडियम परिसर में 75 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आर्ट जिम एण्ड फिटनेस संेटर का शिलान्यास किया। यह सेंटर आगामी 3 माह में बनकर तैयार हो जायेगा।
शिलान्यास के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये डॉ. गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीति देष व दुनिया के सामने मॉडल बन चुकी है। जिसमें खिलाडियों को खेल सुविधा उपलब्ध कराने के साथ सरकारी नौकरियों में 2 प्रतिषत आरक्षण देने का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि भरतपुर में भी खेलों के विकास के लिये मल्टीपरपज इन्डोर हॉल का निर्माण का कार्य प्रगति पर है तथा सिन्थेटिक टेªक बनाने के साथ ही सलीम दुर्रानी स्पोर्ट्स स्कूल व स्पोटर््स कॉम्पैलक्स बनाने की स्वीकृति जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि एमएसजे कॉलेज के खेल मैदान को भी स्पोटर््स कॉम्पैलक्स में विकसित कराया जायेगा।
डॉ. गर्ग ने भरतपुर में कराये जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि टीटीजेड व एनसीआर के कारण बडे उद्योग स्थापित नहीं हो सकते ऐसी स्थिति में भरतपुर को एजूकेषन हब बनाने की दिषा में कार्य किया जा रहा है ताकि जिले के युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने खेलों को बढावा देने के लिये राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। अब शहरी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बेहतर स्वास्थ्य के लिये खेलों में भाग लेना भी जरूरी है। उन्होंने शहर में कराये गये विकास एवं सौन्दर्यकरण के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जापान में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे सोनू गुर्जर व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल प्राप्त करने वाले वीरप्रताप सिंह को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि सतीष सोगरवाल, सेवर ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, पार्षद प्रतिनिधि समन्दर सिंह, आरएसआरडीसी के अधिषाषी अभियन्ता लक्ष्मण शर्मा सहित खिलाडी व पहलवान और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रारंभ में अतिथियों का जीतू पहलवान, हाथी पहलवान, गौतम आदि ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक विजय सिंह ने किया।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.