डाॅ. गर्ग ने सामूहिक विवाह सम्मेलनों में की शिरकत


सामूहिक विवाहों से फिजूल खर्ची पर लगता है अंकुश-डाॅ. गर्ग

भरतपुर 10 मई। पूर्व मंत्री एवं भरतपुर विधायक डाॅ. सुभाष गर्ग ने अक्षय तृतीया पर आयोजित हुये बंशीवाल मानव सेवा समिति की ओर से सर्वधर्म सर्व समाज एवं जागृति सामाजिक विकास समिति की ओर से अलग-अलग हुये सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर वर वधूओं को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान डाॅ. गर्ग का साफा, माला पहनाकर कमेटी के लोगों ने स्वागत किया।
सामूहिक विवाह सम्मेलनों को सम्बोधित करते हुये डाॅ. गर्ग ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से फिजूल खर्ची पर तो अंकुश लगता ही है साथ ही सामाजिक समरसता भी बढता है। उन्होंने कहा कि मंहगाई के इस दौर में गरीब परिवार के लोगों को अपने बच्चों की शादी करने में परेशानी आती है। ऐसे में समाजों द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन कर उन्हें सम्बल प्रदान करते हैं। उन्होंने आव्हान किया कि समाज के लोग अपने बच्चों को पढा लिखाकर योग्य बनाये तथा सामाजिक कार्यों में बढ चढकर हिस्सा लें।
शहर के रतन वाटिका में आयोजित हुये सर्व समाज के सामूहिक विवाह में 15 जोडे एक दूसरे के हमसफर बने तो वहीं जागृति सामाजिक विकास समिति की ओर से आयोजित हुये 7वें सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोडे वैवाहिक बंधन में बंधे। सभी जोडों को डाॅ. गर्ग ने आशीर्वाद देकर उन्हें नव जीवन शुरु करने की शुभकामनाऐं दी। इस मौके पर हेमंत बंशीवाल, भगवान सिंह, अरिवन्द वर्मा, पार्षद मुकेश जाटव, निरंजन सिंह, गजेन्द्र सिंह, विनोद, बच्चू सिंह वर्मा, राजवीर सिंह, जयलाल वर्मा, तोता राम, मनीष यादव आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  इन्टेक द्वारा विरासतों के संरक्षण के लिए किये जा रहे कार्य अद्भुत - डाड


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now