1978 से भीलवाड़ा में आर्थोपेडिक के क्षेत्र मे दे रहे अपनी सेवाए, पीएमओ के पद से सेवानिवृत्त होने पर कलक्टर द्वारा हुए सम्मानित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान आर्थोपेडिक सर्जन एसोसिएशन की 35वीं वार्षिक नेशनल कान्फ्रेंस में जैसलमेर में 9 फरवरी को आयोजित हुई। जिसमें वस्त्रनगरी भीलवाड़ा के सेवा सदन रोड पर स्थित मिश्रा आर्थोपेडिक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ जी के मिश्रा को उनकी 45 साल की आर्थोपेडिक की उत्कृष्ट सेवाओं एवं उनके सराहनीय योगदान के लिए लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। डॉ जी के मिश्रा ने सन 1971 मे एसएमएस मेडिकल कॉलेज से पढाई पूरी कर के सरकारी सेवाए शुरू करी जिसके बाद सन 1978 से भीलवाड़ा मे आर्थोपेडिक के क्षेत्र मे अपनी सेवाए दे रहे हैं। डॉ मिश्रा के सन 2006 मे एमजी हास्पिटल से पीएमओ के पद से सेवानिवृत्त होने पर उन्हे कलक्टर द्वारा सम्मानित किया गया एवं आईएमए द्वारा नेशनल प्रेसिडेंट एप्रीसिएशन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। डॉ मिश्रा 2006 मे सेवानिवृत्त के बाद से अपने प्राइवेट हास्पिटल मिश्रा आर्थोपेडिक हास्पिटल मे डॉ. गौरव मिश्रा के साथ अपनी सेवाएं दे रहे है।