डॉ हेमंत शर्मा विप्र फाउंडेशन जॉन 1-D के प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त


गंगापुर सिटी| पंकज शर्मा| गंगापुर सिटी के सम्माननीय शिक्षाविद , चाणक्य परिवार गंगापुर सिटी के मज़बूत स्तंभ , ब्राह्मण समाज अध्यक्ष , समाजसेवी , प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित कुहू इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एवं विप्र फाउंडेशन जॉन 1-D के प्रदेश महामंत्री डॉ हेमंत शर्मा को उनके असाधारण नेतृत्व , संगठन के प्रति समर्पण एवं समाज सेवा में अतुलनीय योगदान के लिए विप्र फाउंडेशन जॉन 1-D के प्रदेशाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है । डॉ हेमंत शर्मा न केवल शिक्षाजगत के प्रेरणास्रोत है बल्कि विप्र समाज के उत्थान और संगठन के सुदृढ़ीकरण में उनकी अहम भूमिका अत्यंत प्रशंसनीय रही है । इनका यह नया दायित्व समाज को नई दिशा देने और संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त करेगा । यह उपलब्धि न केवल गंगापुर सिटी बल्कि पूरे राजस्थान के लिये गर्व का विषय है । उनकी कड़ी मेहनत , दूरदृष्टि और समाज सेवा के प्रति निष्ठा आज हर किसी के लिये प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है । डॉ हेमंत शर्मा को इस नई ज़िम्मेदारी मिलने पर शहर के गणमान्य लोगो द्वारा शुभकामनाएँ प्रेषित की गई , इसी बीच नर्सिंग कॉलोनी निवासी एवं अपराध नियंत्रण एवं सुधार संगठन के सदस्य दुर्गेश शर्मा भगवती द्वारा भी डॉ हेमंत शर्मा को फोटो कॉलास उपहार स्वरूप प्रदान कर शुभकामनाएँ दी गई ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now