ईद के पर्व पर डा. इल्यास खान ने रक्तदान किया


गंगापुर सिटी|रिया अस्पताल में भर्ती महिला रविना को डा. इलियास खान ने रक्तदान दिया। महिला मौत और जिन्दगी से जूझ रही थी , महिला का हिमोग्लोबिन 8.3 था, महिला को ओप्रेशन होना है महिला के परिवार वालों ने अपने सभी रिश्तेदारों, दोस्तों से सम्पर्क किया फिर भी रक्त उपलब्ध नहीं हुआ सोशल मीडिया पर डाला फिर रक्तदाता कल्लू प्रजापति को पता चला तो कल्लू प्रजापति ने तुरंत डॉक्टर इलियास खान को कोल किया तुरंत डॉक्टर रिया अस्पताल आये अपने काम को छोड़ कर, इल्यास खान मुकेश बंसल के अस्पताल में डॉक्टर का काम करता है। इल्यास खान ने कहा सब कुछ अल्लाह के अनुसार ही चलता है आज ईद है हम सभी को आगे आना चाहिए

कल्लू निमोदा ने कहा ब्लड कोई फैक्ट्री में नहीं बनता है हमें समय समय पर रक्तदान करना चाहिए स्वयं को जागरूक होना चाहिए
18 वर्ष पुर्ण करने वाले बालक बालिकाएं रक्तदान करें एवं मतदान जरूर करें
48 किलो ग्राम से ऊपर वजन एवं 12.5 ग्राम हिमोग्लोबिन से उपर वाले नर नारी रक्तदान कर सकते हैं नर ही नारायण सेवा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now