डॉक्टर्स डे पर डॉ इंदु शर्मा एवं अन्य चिकित्सकों का किया सम्मान


पीडी शर्मा/भरतपुर- की डॉक्टर इंदु शर्मा को निदेशालय आयुर्वेद विभाग द्वारा उपनिदेशक का कार्यभार दिए जाने के आदेश के तहत उनके द्वारा कार्य ग्रहण किया गया। डॉ इंदु शर्मा का कौशलेश शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष श्री ब्राह्मण महासभा के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा माला पटका व श्री बिहारी जी की तस्वीर भेंटकर सम्मान किया गया। शर्मा द्वारा डॉ इंदु शर्मा के नेतृत्व में आयुर्वेद विभाग अपनी उल्लेखनीय सेवाओं से आमजन को और अधिक उत्तम सेवाएं प्रदान करने की कामना व्यक्त की। शर्मा द्वारा डॉक्टर्स डे पर डॉ सुशील पाराशर,डॉ राजकुमार शर्मा, डॉ गिरीश कुमार शर्मा का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर समता आंदोलन के अध्यक्ष केदारनाथ पाराशर, अन्नपूर्णा रसोई के प्रभारी विष्णु दत शर्मा, पूर्व विकास अधिकारी राजेंद्र डंडोतिया,बबीता शर्मा,टेक्नोलॉजी पार्क के डायरेक्टर आलोक शर्मा,विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष डॉ सुशील पाराशर, गायत्री परिवार के ट्रस्टी डॉ गिरीश कुमार शर्मा आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  विकसित राजस्थान युवा मित्र" के तौर पर पुनः बहाली के लिए दिए आश्वासन पर जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू करने बाबत दिया ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now