डॉ. जैमिनी ने संभाला सवाई माधोपुर सी.एम.एच.ओ का पदभार


धर्म सिंह मीना का धौलपुर तबादला

सवाई माधोपुर 18 जनवरी। जिले के चिरपरिचित मदुरभाषी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार जैमिनी ने शनिवार को सवाई माधोपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया।
उल्लेखनीय है कि जैमिनी पूर्व में सवाई माधोपुर में ही उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। सवाई माधोपुर में पदस्थापित सी एम एच ओ डॉ0 धर्म सिंह मीना का यहां से धौलपुर तबादला हो गया।
नव नियुक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार जैमिनी का पदभार ग्रहण करने के साथ ही जिले भर के चिकित्सा अधिकारियो कर्मचारियों एवं स्थानीय स्टाफ ने उनका माला पहना कर तथा साफे बंधवाकर ज़ोरदार स्वागत अभिनंदन किया तथा एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। जैमिनी के पदभार संभालने को लेकर विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों में जबरदस्त उत्साह खुशी का माहौल दिखाई दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार जैमिनी ने इस मौके पर अपने स्टाफ से आपसी समन्वय और ईमानदारी से एक दूसरे का सहयोग कर काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि वे स्टाफ के सहयोग से ही बेहतर और आमजन के हित में सरकार की मंशा के अनुरूप काम कर पाएंगे। उन्होंने स्वागत सम्मान के लिए सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now