डॉ. झंवर का स्टेनफोर्ड सीड प्रोग्राम सम्पन्न


डॉ. झंवर का स्टेनफोर्ड सीड प्रोग्राम सम्पन्न

सवाई माधोपुर 15 दिसम्बर। अपेक्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर शैलेश झंवर ने अमेरिका की स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल आफ बिजनेस के स्टैनफोर्ड सीड ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम को पूरा करने में सफलता प्राप्त की है। इस प्रतिष्ठित ग्लोबल प्रोग्राम में इस वर्ष अफ्रीका महाद्वीप से 120 और दक्षिण एशिया से 90 कंपनियों के प्रतिनिधियों का चयन किया गया था।
डॉक्टर झंवर को हेल्थ सेक्टर के क्रिटिकल केयर में किए गए उल्लेखनीय कार्य के चलते इस प्रोग्राम में स्थान मिला था। डॉक्टर झंवर ने प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत में ऐसे वर्ल्ड क्लास प्रोग्राम से निश्चित तौर पर बेहतर परिणाम मिलेंगें। उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम के बाद हेल्थ सेक्टर में और अधिक नवाचार करने में लाभ मिलेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now