डॉक्टर खुशाल यादव जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर


डॉक्टर खुशाल यादव जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर 7 जनवरी। राज्य सरकार द्वारा किये गये 72 आईएएस अफसरों के हुए तबादलों में सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला का भी तबादला हो गया है। उनकी जगह अब आईएएस डॉ. खुशाल यादव सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर होंगे।
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी, हरियाणा के मूल निवासी अपने पहले ही प्रयास में 28 वीं रेकं हासिल कर 2015 आईएएस बैच के राजस्थान केडर के आईएएस अफसर हैं। जो एम्स से एमबीबीएस तथा जापान से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व पब्लिक पाॅलिसी में मास्टर डिग्री धारक हैं। डाॅ. खुशाल सिंह को ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव पद से सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर के पद पर लगाया गया है। डाॅ. खुशाल यादव पूर्व में अजमेर व बीकानेर नगर निगम आयुक्त, अलवर के तिजारा व बाड़मेर गुढ़ामालानी में एसडीएम, स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस विभाग में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा झुंझुनू जिले के जिला कलेक्टर रह चुके हैं।
जबकि सवाई माधोपुर के पूर्व जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को आयुक्त संस्कृत शिक्षा जयपुर के पद पर लगाया गया है। सुरेश कुमार ओला का करीब 2 साल का सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर के रूप में अच्छा कार्यकाल रहा। जिले में स्वच्छता को लेकर पूरे जिले में उन्होने खूब वाहवाही लूटी, गणेश मेले के दौरान सफाई व्यवस्था की सभी ने मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। इसके साथ ही जिले शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के रूप में आमजन को स्कूल के विकास से जोड़कर विकास कार्याें के लिए राशि एकत्रित करने की अलाख तथा सवाई माधोपुर जैसे जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराकर एक मिसाल पेश की। युवा, हंसमुख और ऊर्जावान अधिकारी की कार्यशैली को जिलेवासी हमेंशा याद रखेगें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now